अपने मुवक्किल से बातचीत करना
अपने मुवक्किल से बातचीत की शुरुआत सहज, सामान्य प्रश्नों से करें, जैसे:
- आपका स्वास्थ्य कैसा है?
- समय पर खाना-पीना, सोना और व्यायाम कर रहे हैं?
- क्या आप धूम्रपान करते हैं?
- बहुत लोग शराब पीते हैं - क्या आप शराब पीते हैं?
- जब आप शराब पीते हैं तो कितनी पीते हैं?
- क्या आप ड्रग लेते हैं या बिना प्रिस्क्रिप्शन मिलने वाली दवाइयां लेते हैं?
चिकित्सकों के लिए उपचार विकल्प
यहां फैक्ट शीट और दूसरी नैदानिक जानकारियां उपलब्ध हैं जो स्वास्थ्य कर्मियों को सामान्य प्रैक्टिस के दौरान शराब और ड्रग संबंधी मामलों में मरीज़ का उपचार करने में मदद कर सकती हैं
नशीले पदार्थ एवं शराब संबंधी परामर्श सेवा (The Drug and Alcohol Clinical Advisory Service (DACAS)) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नैदानिक प्रक्रियाओं, दिशानिर्देशों और साक्ष्य-आधारित उपचारों के बारे में टेलीफ़ोन और ईमेल के माध्यम से नैदानिक जानकारी और स्पष्टीकरण प्रदान करती है। यह सेवा प्रॉक्सी मेडिकल कवर प्रदान नहीं करती और मरीज़ की प्रत्यक्ष संभाल के लिए उत्तरदायी नहीं है। सप्ताह के सातों दिन, सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी, सुबह 8:30 से रात के 10 बजे तक (08) 7087 1742 पर कॉल करें या HealthDACASEnquiries@sa.gov.au पर अपने प्रश्न हमें ईमेल करें।
उपचार सेवाओं के पास कैसे भेजना (रेफ़र करना) है??
शराब और ड्रग संबंधी जानकारी सेवा (एडीआइएस) (The Alcohol and Drug Information Service (ADIS)) आपके या आपके मुवक्किल दोनों के लिए उपलब्ध है। वहां आपको सेवा प्रदाताओं और रेफ़रल विकल्पों के बारे में जानकारी मिल सकती है। 1300 131 340 पर (सुबह 8:30 से रात 10 बजे, सप्ताह के 7 दिन) कॉल करें और उन्हें बताएं कि आप एक स्वास्थ्य कर्मी हैं और आपको रेफ़रल संबंधी सलाह चाहिए।
दूसरे सरकारी और गैर-सरकारी सेवा प्रदाताओं के बारे में जानकारी के लिए कृपया सर्विस डायरेक्टरी देखें।
योग्य मरीज़ों को डीएएसएसए (DASSA) कैसे भेजना है (रेफ़र करना है), इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए एसए (SA) स्वास्थ्य वेबसाइट पर जाएं।
नशीले पदार्थ एवं शराब संबंधी परामर्श सेवा (The Drug and Alcohol Clinical Advisory Service (DACAS)) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नैदानिक प्रक्रियाओं, दिशानिर्देशों और साक्ष्य-आधारित उपचारों के बारे में टेलीफ़ोन और ईमेल के माध्यम से नैदानिक जानकारी और स्पष्टीकरण प्रदान करती है। यह सेवा प्रॉक्सी मेडिकल कवर प्रदान नहीं करती और मरीज़ की प्रत्यक्ष संभाल के लिए उत्तरदायी नहीं है। सप्ताह के सातों दिन, सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी, सुबह 8:30 से रात के 10 बजे तक (08) 7087 1742 पर कॉल करें या HealthDACASEnquiries@sa.gov.au पर अपने प्रश्न हमें ईमेल करें